पहली तस्वीर: किलकारियों से गूंज उठा टीवी की प्रीता का आंगन,जुड़वा बच्चों की मां बनीं Shraddha Arya

Tuesday, Dec 03, 2024-01:00 PM (IST)

मुंबई: मां-बाप बनने की खुशी दुनिया में किसी भी खुशी से सबसे ज्यादा होती है। वहीं अगर आंगन में दो -दो बच्चों की किलकारी गूंज उठे तो सोने पर सुहागा हो जाता है।रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला से लेकर कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह तक, कई टीवी कपल ऐसे हैं जो जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने। अब इस लिस्ट में श्रद्धा आर्या और राहुल नागल का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां, टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। श्रद्धा आर्या के घर जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी है।

PunjabKesari

वह एक बेटे और एक बेटी की मां बन गई है। एक्ट्रेस की डिलीवरी 29 नवंबर 2024 को हुई। बच्चों की गुड न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुद दी है। वीडियो अस्पताल का है, जिसमें बहुत सारे बैलून नजर आ रहे हैं। इन बैलून में गर्ल और बॉय दोनों के हैं।

PunjabKesari

 

पिंक और ब्लू बैलून पर बॉय और गर्ल लिखा है जिससे साफ है कि श्रद्धा आर्य के जुड़वा बच्चे हुए हैं ।इसके अलावा एक फोटो भी जोड़ा गया है जिसमें श्रद्धा अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए दिख रहे हैं और बड़े प्यार से बच्चों को निहार रही हैं। श्रद्धा के बच्चों को पिंक और ब्लू कलर के कपड़े पहनाए हुए हैं जिससे साफ है कि पिंक वाली गर्ल है और ब्लू वाला बॉय है। श्रद्धा आर्या ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "खुशियों के दो छोटे-छोटे बंडल ने हमारे घर और परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल भी खुशियों से भर चुका है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

साल 2021 में राहुल नागल और श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं इसी साल 15 सितंबर को उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. हालांकि, ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही उनकी शो से तस्वीरें सामने आ गईं थी, जहां से प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म हो गई। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News