पूल किनारे ''कुंडली भाग्य'' की हसीना का रिलैक्सिंग मूड, बिकिनी में यूं दिखाईं अदाएं
Friday, May 21, 2021-02:29 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में सृष्टि अरोड़ा का किरदार निभाने वाली अंजुम फकीह अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटौरी हैं। हाल ही में अंजुम ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो वह प्रिंटिंड बिकिनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट ट्रांस्पेंरेंट श्रग पहन रखा है। नो मेकअप, ओपन हेयर्स और शेड्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
वह पूल किनारे खड़े होकर स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। अंजुम फकीह की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि अंजुम ने मॉडलिंग से करियर की शुरूआत की। वह 'देवांशी', 'तेरे शहर में','एक था राजा एक थी रानी' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।