‘जिस थाली में खाती, उसी में छेद..कंगना के व्यवहार से नाखुश कुनिका सदानंद की सीधी बात, कहा-जब भी मुंह खोलती तो हगती हैं

Friday, Jun 06, 2025-06:13 PM (IST)

 मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों और तीखे कमेंट्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार उन पर निशाना साधा है टेलीविज़न और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने, जो कंगना के रवैये और बातों से नाखुश नजर आईं। कुनिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना पर खुलकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि उन्हें कंगना का व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं है।

PunjabKesari

 

कुनिका से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री के लोग कंगना को पसंद क्यों नहीं करते हैं तो उन्होंने कहा, 'उनका नेचर देखो। उनके मुंह से कभी भी कोई मीठी बात नहीं निकलती।’

 

उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा नेगेटिव रहती हैं और बकवास ही करती हैं। जिस थाली में खाती हैं, उसी थाली में छेद करती हैं। इंडस्ट्री ने ही उन्हें हिरोइन बनाया है। वो तो आउटसाइडर थी, लेकिन फिर फिल्मों में चांस मिला। शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान आउटसाइडर नहीं थे? सॉरी, लेकिन कंगना रनौत जब भी मुंह खोलती है तो हगती है. मुझे वो पसंद।'

कुनिका ने ये भी कहा, ‘कंगना को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सबकुछ क्यों बनना है। मुझे तो ये भी नहीं पता कि उन्हें फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिलती है आपको मणिकर्णिका के लिए फंडिंग मिलती है फिर आप डायरेक्टर हायर करते हो और फिर उनके रोल काट देती हो, क्योंकि आप इनसिक्योर हो..हालांकि कंगना एक्ट्रेस अच्छी है। इसलिए मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्में हिट हो।’

 वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News