कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर शेयर की गौहर खान की हॉट तस्वीर

Tuesday, Feb 14, 2017-03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: एक्ट्रैस गौहर खान और कुशाल टंडन एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे जिस वक्त दोनों बिग बॉस के शो का हिस्सा थे। बिग बॉस के घर में गहराया प्यार शो के खत्म होने के कुछ दिनों बाद भी चला लेकिन उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। 

इनके ब्रेकअप के चर्चे खबरों की सुर्खियां बने रहे। इतने दिनों बाद दोनों एक बार फिर से खबरों में हैं मगर इस बार उनकी लड़ाइयां नहीं बल्कि उन दोनों के बीच होने वाली एक स्वीट कंवर्सेशन इसकी वजह है। 

सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो करने के बाद दोनों की बीच प्यारी कंवर्सेशन हो ही जाती है। पिछले दिनों कुशाल टंडन ने गौहर खान की एक सुपर हॉट फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गौहर की ये तस्वीर स्टार्डस मैगजीन के लिए क्लिक की गई थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News