लता मंगेशकर ने शेयर की बचपन की तस्वीर, बोली- यकीन नहीं होता गाते हुए 83 साल हो गए

Tuesday, Mar 30, 2021-12:37 PM (IST)

मुंबई. सिंगर लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। फैंस के साथ पुरानी यादें शेयर करती रहती है। हाल ही में लता ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari
लता ने बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें सिंगर ने दो चोटियां की हुई हैं। ये तस्वीर उस समय प्रचार के लिए ली गई थी। तस्वीर शेयर करते हुए लता ने लिखा- 'आज हमारे परिचित उपेंद्र चिंचोरे जी का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि आपने अपना पहला क्लासिकल परफॉर्मेंस पिताजी के साथ नौ सितंबर 1938 को सोलापुर में दिया था। ये फोटो उस वक्त पब्लिसिटी के लिए खिंचवाई थी। यकीन नहीं होता कि गाते हुए 83 साल हो गए।' जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें बीते दिनों लता ने मां की जयंती पर उनकी तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- 'नमस्कार, आज मेरी पूज्य माताजी की जयंती है। हम सब मंगेशकर उनके पावन चरणों में सिर रखकर नमन करते हैं।' लता अक्सर माता-पिता से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News