Honeymoon Diaries: खुला आसमान...नीला समंदर..पति कुणाल संग कोजी हुईं मुक्ति मोहन,ब्लू थाई हाई स्लिट ड्रेस दिखा दिलकश अंदाज
Monday, Jan 15, 2024-04:20 PM (IST)

मुंबई: फेमस डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन 10 दिसंबर साल 2023 को दुल्हन बनीं। उन्होंने एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी रचाई। वहीं अब शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए दुबई पहुंच गया है। अपने वेकशन की तस्वीरें मुक्ति ने इंस्टा पर शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपने पति कुणाल ठाकुर संग रोमांटिक होती दिखीं।
इन तस्वीरों में कुणाल और मुक्ति नीले समुद्र के बीच बॉट पर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए। लुक की बात करें तो मुक्ति ब्लू थाई स्लिट ड्रेस में बोल्ड दिख रही हैं। मुक्ति ने अपना लुक लाइट मेकअप और खुले स्ट्रेट बालों से पूरा किया है। वहीं कुणाल व्हाइट शर्ट में डेशिंग लग रहे हैं। आइए डालते हैं मुक्ति-कुणाल की हनीमून तस्वीरों पर एक नजर...