''काश आप लौट आतीं..महेश बाबू की बेटी का भावुक पोस्ट, सास को याद कर बोलीं नम्रता- आपके प्यार को मैं आपके बेटे, पोता-पोती पर बरसाऊंगी
Thursday, Sep 29, 2022-05:27 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के परिवार पर बीते बुधवार दुखों का पहाड़ टूट गया एक्टर की मां इंदिरा देवी का 28 सितंबर को निधन हो गया, जिससे उनका परिवार बेहद टूट गया है और खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है। पूरा परिवार इंदिरा को खोने के गम में डूबा नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां कर रहा है। हाल ही में महेश बाबू, उनकी पत्नी और बेटी ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए इंदिरा देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया। तीनों का ये पोस्ट देखकर हर एक का दिल पिघल रहा है।

महेश बाबू ने अपनी मां की एक पुरानी फोटो शेयर की और इसके साथ दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
वहीं एक्टर की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी सास के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'हम आपको बहुत ज्यादा याद करेंगे... आप मेरी यादों में हैं और आपने मुझे जो प्यार दिया है... मैं उसे आपके बेटे और पोता-पोती पर बरसाऊंगी। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं मम्मी। आपको ढेर सारा प्यार।'
महेश बाबू की बेटी सितारा भी अपनी दादी के निधन से बेहद टूट गई हैं। उन्होंने दादी संग अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा- 'मुझे आपकी याद आएगी नैनाम्मा... काश आप लौट आतीं।'

बता दें, बीते दिन दादी इंदिरा को अंतिम विदाई देते समय भी महेश की बेटी सितार फूट-फूटकर रोई नजर आई थीं, जिसे देख फैंस की भी आंखे भर आई थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
जन्मदिन पर मिले प्यार के लिए सलमान ने जताया फैंस का आभार, कहा-आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है
