‘सैयारा’ के लिए महेश भट्ट ने दी बड़ी तारीफ, परिवार की अब तक की सबसे बड़ी हिट बताया
Saturday, Sep 27, 2025-03:27 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड फिल्ममेकर महेश भट्ट ने हाल ही में अपने भांजे और डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ की जमकर तारीफ की है। महेश भट्ट ने इस फिल्म को अपने परिवार की अब तक की सबसे बड़ी हिट बताया है। उनका मानना है कि ‘सैयारा’ ने भारतीय सिनेमा में नई पीढ़ी के लिए रोमांस की एक नई परिभाषा स्थापित की है।
‘सैयारा’ की धमाकेदार सफलता
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैयारा’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर छा गई। इस फिल्म में नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद मोहित सूरी के मामा और फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपने भांजे की मेहनत की खुले दिल से तारीफ की।
महेश भट्ट का गर्व और अनुभव
एक हालिया इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, "यह मुझे बहुत खुशी देता है कि हमारी फैमिली में अब तक कोई इतनी बड़ी हिट नहीं दे पाया। जैसे ‘सिंबा’ की दहाड़ ने ‘मुफासा’ को पीछे छोड़ दिया हो। मोहित मेरे परिवार के सबसे सेल्फ-मेड डायरेक्टर हैं। मैं उन्हें हमेशा याद दिलाता हूं कि यह सफर खत्म नहीं हुआ है। सफलता जरूर मिलेगी, लेकिन असफलताएं भी आएंगी।"
‘सैयारा’ और ‘आशिकी’ की तुलना
महेश भट्ट ने ‘सैयारा’ को इस पीढ़ी की सबसे महत्वपूर्ण रोमांटिक फिल्म बताया। उन्होंने कहा, "हर पीढ़ी की अपनी एक लव स्टोरी होती है जो उसे परिभाषित करती है। जब मैंने ‘आशिकी’ बनाई थी, तो वह भी उसी पवित्रता और गहराई से जुड़ी थी। उसी तरह, ‘सैयारा’ आज की पीढ़ी को उनकी प्रेम कहानी देती है। लोग ‘सैयारा’ देखते हुए ‘आशिकी’ की याद कर रहे हैं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ‘सैयारा’ नए दौर के लिए रोमांस की परिभाषा बदल देगा।"
मोहित सूरी के ट्रांसफॉर्मेशन पर खुशी
महेश भट्ट ने मोहित के फिल्म निर्देशन में हुए बदलाव की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि मोहित ने इस बार अपनी पुरानी शैली से हटकर कुछ नया और अलग किया है। ‘सैयारा’ उनकी अब तक की सबसे गहरी और अलग रोमांटिक फिल्म है, जिसमें वह इमोशंस और इंटेंसिटी को पूरी तरह से प्रदर्शित कर पा रहे हैं। यह गहराई प्यार के भावों से जुड़ने के लिए बेहद जरूरी है, और ‘सैयारा’ में यह पूरी तरह से मौजूद है।"
भविष्य के लिए उम्मीदें
महेश भट्ट ने यह भी कहा कि मोहित उनका प्रॉडीजी हैं और अगर वे एक दिन उनसे भी आगे निकल जाएं तो वह इससे ज्यादा खुश कोई नहीं होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर नई पीढ़ी को अपनी पिछली पीढ़ी से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और मोहित ने इसे अच्छे से साबित किया है।