मल्टीस्टारर फिल्म ने अक्षय कुमार को दी बड़ी सफलता, बॉक्स ऑफिस पर कमाई 300 करोड़ से ऊपर
Saturday, Sep 27, 2025-03:50 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। आज हम बात कर रहे हैं उनकी एक ऐसी फिल्म की, जिसने अपने बजट से पांच गुना अधिक कमाई कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यह फिल्म करीब 6 साल पहले रिलीज हुई थी और मल्टीस्टारर थी, जिसमें अक्षय के साथ कई बड़े नाम शामिल थे।
‘गुड न्यूज’ बनी 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई वाली फिल्म
2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने अपनी कहानी और स्टारकास्ट के दम पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। इस कॉमेडी-ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे बड़े कलाकार भी प्रमुख भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया था, जबकि अक्षय कुमार ने इसे शशांक खैतान और करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया था। फिल्म का कुल बजट करीब 60 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए दुनियाभर में लगभग 316 करोड़ रुपये का कारोबार किया। केवल भारत में ही ‘गुड न्यूज’ ने लगभग 205 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने अपने निवेश से पांच गुना अधिक रिटर्न दिया और इसे एक सुपरहिट फिल्म माना गया।
स्टारकास्ट और सफलता की वजह
‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ ने अपनी भूमिका से दर्शकों का खूब दिल जीता। कियारा आडवाणी ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाया। इसके अलावा आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, अंजना सुखानी और फैसल राशिद जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई। फिल्म की कहानी और कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को बांध कर रखा और यही कारण था कि फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
अक्षय की नई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भी कर रही कमाल
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे अनुभवी कलाकार नजर आ रहे हैं। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। अब तक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।