देर रात हर उम्र के आशिकों का दिल चुराने निकलीं Malaika Arora, डीपनेक ड्रेस में 51 की हसीना को देख फटी रह गईं फैंस की आंखें
Thursday, Mar 20, 2025-08:57 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा कभी भी अपने फैंस को हैरान करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। 51 साल की उम्र में भी मलाइका अपनी हॉटनेस से कहर ढाती हैं। अब उन्होंने फिर से अपने फैंस के दिलों को छेड़ने का काम किया है।
दरअसल, बीती रात मुंबई में एक अवॉर्ड इवेंट होस्ट किया गया जहां फिल्मी और टीवी सितारों से महफिल सजी। यूं तो अवार्ड नाइट में कई हसीनों ने हुस्न का जलवा बिखेरा लेकिन फैशन क्वीन मलाइका के लुक पर हर किसी की नजर ठहर गई।
इवेंट में मलाइका अरोड़ा ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस में पहुंची। ड्रेस के एक तरफ का हिस्सा काफी ऊपर तक नजर आ रहा है, जिसकी वजह से उनकी सेक्सी थाई साफ नजर आ रही है। अपने आउटफिट को एक्ट्रेस ने ग्रीन जूलरी के साथ पेयर किया था।
मलाइका ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है और पीछे की ओर स्टाइल किया हुआ है। उन्होंने अपने आउटफिट को ब्लैक हाई हील्स के साथ कैरी किया हुआ है।
वर्कफ्रंट पर मलाइका अरोड़ा इन दिनों 'हिप हॉप इंडिया 2' सीजन के एपिसोड को होस्ट करती नजर आ रही हैं।