नीलम गिरी की पर्सनल लाइफ चर्चा में, वायरल फोटो ने खोले रिश्ते के राज
Thursday, Oct 02, 2025-03:38 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बिग बॉस में नजर आ रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों न केवल अपने मजेदार अंदाज़ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
शादी के वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
हाल ही में एक वायरल वीडियो में नीलम गिरी को गले में वरमाला डाले हुए देखा गया, जहां उनके साथ एक युवक मौजूद था। दोनों को बेहद करीब और सहज देखा गया। दावा किया जा रहा है कि यह युवक कोई और नहीं बल्कि उनके पति उपेंद्र गिरी हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच की नज़दीकियां यह संकेत देती हैं कि वे एक समय में रिश्ते में थे।
बिग बॉस हाउस में नीलम ने खुद किया रिश्ते का खुलासा
शो के शुरुआती एपिसोड्स में नीलम गिरी को कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के साथ अपनी मैरिड लाइफ पर बात करते देखा गया था। बातचीत के दौरान कुनिका ने नीलम से उनकी शादी को लेकर सवाल किया कि क्या वह अब भी शादीशुदा हैं या नहीं। इस पर तान्या ने कहा, "इसने कहा है कि जब रेडी होगी, तब बताएगी।" जवाब में नीलम ने मुस्कराते हुए कहा,"खत्म ही समझिए... एक इंसान को चांस देते-देते थक गए। स्वाभिमान ना हो तो मेरे बस की बात नहीं है साथ रहना।"
नीलम ने क्यों खत्म किया रिश्ता?
नीलम के इस बयान से यह साफ हो गया कि उनका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रिश्ते में आत्मसम्मान की कमी थी और शायद इसी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने अपने पति उपेंद्र गिरी का नाम सीधे तौर पर शो में नहीं लिया, लेकिन वायरल तस्वीरों और उनके बयानों से काफी कुछ स्पष्ट हो चुका है।
फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज
शो में अपनी चुलबुली अदाओं और बेबाक बोलने के लिए मशहूर नीलम गिरी को लेकर फैंस अब उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी उत्सुक हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं कि क्या नीलम और उपेंद्र गिरी अब भी साथ हैं या उनका रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
संगीत से एक्टिंग तक, नीलम का सफर
बता दें कि नीलम गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं और उनका करियर तेजी से ऊंचाइयों पर पहुंचा है। उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक देने का श्रेय भोजपुरी स्टार पवन सिंह को दिया जाता है। अपनी मेहनत और अभिनय से उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है।