''सिर में चोट आई है....एक्सीडेंट के बाद विजय देवरकोंडा का पहला बयान

Tuesday, Oct 07, 2025-10:07 AM (IST)


मुंबई:  तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा सोमवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। दरअसल, सोमवार दोपहर तकरीबन 3 बजे जब विजय देवरकोंडा अपनी लेक्सस कार से पुट्टपर्थी से हैदराबाद जा रहे थे, तभी एक बोलेरो के अचानक राइट टर्न लेने की वजह से दोनों कारें आपस में टकरा गई थीं।

PunjabKesari

 

विजय की कार डैमेज हुई है। लेकिन इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए। इस खबर ने एक्टर के फैंस को चिंता में डाल दिया था। वहीं अब विजय देवरकोंडा ने कार हादसे पर पहला बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने फैन्स को निश्चिन्त किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है। साथ ही अपनी इंजरी के बारे में भी खुलकर बताया है। 

PunjabKesari

 

विजय देवरकोंडा ने रात तकरीबन 9 बजे अपने एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए लिखा-'सबकुछ ठीक है। कार चोटिल हुई है। लेकिन हम सभी ठीक हैं। मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी किया और अभी घर लौटा हूं। मेरे सिर में मामूली चोट आई है, जिसमें दर्द हो रहा है। लेकिन ऐसी चिंता की कोई बात नहीं है कि बिरयानी ना खाई जा सके और नींद ठीक से ना ली जा सके। इसलिए आप सभी को ढेर सारा प्यार और दुलार। इस खबर से टेंशन ना लें।' विजय ने इसके साथ रेड हार्ट और गले मिलने वाली इमोजी भी शेयर की है।

PunjabKesari

गौरतबल है कि तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाला जिले के उंडावल्ली के पास विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट हुआ। बताया जा रहा है कि जब विजय पुट्टपर्थी से हैदराबाद जा रहे थे, तभी उनके आगे चल रही एक बोलेरो ने अचानक से राइट टर्न लिया और वह उनकी कार से टकरा गई। 

PunjabKesari

चर्चा में रश्मिका संग सगाई की खबरें

विजय देवरकोंडा ने 3 सितम्बर को हैदराबाद में रश्मिका मंदाना से सगाई की। खबरों की मानें तो दोनों फरवरी 2026 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे हालांकि अभी तक रश्मिका या विजय की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News