शाहरुख की सलाह पर मनीषा ने मुंबई में खरीदा घर, खुलासा कर बोलीं-वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने...
Monday, Jan 13, 2025-10:42 AM (IST)
मुंबई. मनीषा कोइराला और शाहरुख खान की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों ने साल 1998 में फिल्म दिल से में एक साथ काम किया था। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उन्हें मुंबई में अपना घर खरीदने की सलाह दी थी ताकि वह यहां घर जैसा महसूस कर सकें।
मनीषा ने कहा कि शाहरुख ने उन्हें बताया था कि दोनों ही बाहर से मुंबई आए हैं और अब मुंबई का हिस्सा बन चुके हैं, इसलिए उनका यहां अपना घर होना जरूरी है। यह सलाह शाहरुख ने उन्हें बहुत पहले दी थी और मनीषा के अनुसार वह इस प्रकार की सलाह देने वाले पहले व्यक्ति थे।
बता दें, मनीषा कोइराला आखिरी बार साल 2024 में संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं। जल्द ही अब वह इसके दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी।