हाथ से मेहंदी नहीं छूटी पर मांग का सिंदूर..मनोज मुंतशिर ने 2:52 मिनट में सुना दी पहलगाम की वो काली शाम, बोले-सब भूल गए तो लकड़ियां संभालकर रखना अपनों की चिताओं को..

Saturday, Apr 26, 2025-01:10 PM (IST)

मुंबई: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए  आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की निंदा करते हुए मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने पहले भी कुछ कहा था और अब एक और भावुक वीडियो शेयर किया है। मनोज मुंतशिर कहते हैं, 'तुम भूल जाओगे, जैसे दिल्ली मुर्शीदाबाद में जो हुआ वो भूले, ये पहलगाम भी भूल जाओगे। कल जो तड़प थी वो आज नहीं है। आज जो है वो कल नहीं होगी। नफरत के नक्शे पर कोई और शहर खून से लाल कर दिया जाएगा क्योंकि तुम्हारी याददाश्त कमजोर है, तुम भूल जाते हो। अपने बच्चों के लिए श्मशान  छोड़कर जाना चाहते हो तो ये वीडियो मत देखना।'

PunjabKesari

 

वे आगे कहते हैं, 'ईशानियां के हाथ से मेहंदी भी नहीं छूटी थी और मांग का सिंदूर छूट गया। उनके पति का नाम शुभम था, नीली शर्ट में थे शुभम जब उनको गोलियों से छल्ली कर दिया, तुम उसे भूल जाओगे। पुणे के संतोष अपनी पत्नी संगीता के साथ टेंट में जा छुपे। संगीता ने अल्लाह-हू-अकबर बोलके अपने माथे की बिंदी पोछ ली, लेकिन उनकी आंखों के सामने संतोष को बेदर्दी से मार दिया गया।'

PunjabKesari

वो आगे कहते हैं, '12 साल का तनुज अपने पिता की बॉडी से लिपट गया। ये कंधे इतने मजबूत नहीं हुए थे कि पिता की अर्थी उठा पाए, इन कंधों को भूलना मत। कर्नाटक के मंजूनाथ पहली बार हवाई जहाज पर चढ़े थे। उसी हवाई जहाज से उनकी लाश उतारी गई। बेंगलुरू के इंजीनियर से उनका धर्म पूछा गया और उन्होंने गर्व से कहा कि हिंदू हूं तो गोलियां दागी गईं और ये सब भूल गए तो गेंदे के फूल, आम की लकड़ियां सब संभालकर रखना। तुम्हारे अपनों की चिताओं को इनकी जरूरत पड़ती रहेगी।' उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'भूलना मत! #BhoolnaMat #PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack।' इस पोस्ट को 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:37 बजे पोस्ट किया गया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।

बता दें कि पहलगाम के बैसारन में 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने भी कड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों को ढूंढकर सजा देगा। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं जिसे पाकिस्तान ने 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News