''ये हिंदू- हिंदू क्या कर रहे हैं....'', पहलगाम आतंकी हमले के सवाल पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा,बोले- हिंदू मुसलमान सब भारतीय हैं वहां अपने
Thursday, Apr 24, 2025-01:08 PM (IST)

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने महजब के नाम पर टूरिस्ट लोगों के साथ खूनी खेल खेला। इस घटना ने हर किसी के दिलों को झकझोरा है। सलमान खान, शाहरुख खान, अनुपम खेर से लेकर जावेद अख्तर जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। वहीं अब दिग्गज एक्टर और सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर अपना विचार रखा है।
आतंकी हमले पर बातें करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें पहलगाम पर उनसे पूछे गए सवाल पर पहले उन्होंने ही सवाल का जवाब देते हुए पूछा- क्या घटना घट गई है? इसपर सवाल पूछने वाले ने कहा- वहां पर हिंदुओं के साथ जो है...इतना सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा भड़क उठे। उन्होंने पलट कर सवाल दागते हुए पूछा- 'ये हिंदुओं हिंदुओं क्यों कह रहे हैं? हिंदू मुसलमान सब भारतीय हैं वहां अपने।'
उन्होंने कहा- 'ये गोदी मीडिया को जरूरत से ज्यादा चला रही है, ये प्रोपेगैंडा वॉर ज्यादा ही चल रहा है। हमारे मित्र माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से, उनके ग्रुप के तरफ से। ये ज्यादा चल रहा है। मैं समझता हूं ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है, इसको बहुत ही गहराई के साथ देखना चाहिए, हमें ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए या ऐसा कुछ नहीं करना या कहना चाहिए जिससे तनाव बढ़े। अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है।'
बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को मंगलवार के दिन आतंकियों ने टूरिस्टों के एक समूह पर गोलियां बरसाई थीं। इस खौफनाक खूनी खेल में 26 निर्दोषों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानि लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है।आतंकियों ने टूरिस्टों का धर्म पूछकर उन्हें चुनचुन कर मारा था।