बिकिनी पहन मानुषी छिल्लर ने समुद्र किनारे दिखाई इतनी हॉट अदाएं, तस्वीरें कर देंगी मदहोश

Monday, Mar 05, 2018-12:34 PM (IST)

मुंबई: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने एक बार फिर बिकिनी लुक अपनाया है। इस लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन फोटोज में ग्रीन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। बता दें इस बिकनी लुक के पीछे एक खास वजह  है कि मानुषी के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। उन्होंने 3 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी को सेलिब्रेट किया। 

PunjabKesari

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'There is a world where hopes and dreams can last for all time” ~ Ariel 🧜‍♀️'. उन्होंने एक और फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'Thank you for 3 million ❤️ #instafamily And a very happy Holi ❤️'. 

PunjabKesari


बता दें कि  मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करते रहती हैं। कुछ समय पहले मानुषी चीन में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। उन्होंने पूल में नहाते हुए खिचवाईं तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

PunjabKesari
मानुषी ने स्पष्ट किया हैं कि उनका अगला लक्ष्य फिल्मों में काम करना है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमीर खाने के साथ अभिनय करने की इच्छा जाहिर की है। मिस वर्ल्ड ने कहा कि आमीर की फिल्में मनोरंजन के साथ संदेशात्मक होने की वजह से वह उनके साथ मिलकर कम से कम एक फिल्म जरूर करना चाहेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News