बहुत सी चुनौतियां, बहुत सारे बदलाव और बहुत सारी सीख..मलाइका के लिए ऐसा रहा ये साल, बोलीं-2024 मैं तुमसे नफरत नहीं करती
Tuesday, Dec 31, 2024-12:05 PM (IST)
मुंबई. साल 2024 कुछ ही घंटों में हम सबको अलविदा कह जाएगा। यह साल किसी के लिए बहुत अच्छा तो किसी के लिए बेहद बुरा और सबक सिखाने वाला रहा। वहीं, इस साल एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहीं। पहले उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ फिर पिता का निधन। ऐसे में अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि उनका साल काफी कठिन रहा।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट शेयर कर बताया कि ये साल उनके लिए कितना मुश्किल रहा। पोस्ट में उन्होंने लिखा- साल 2024, मैं तुमसे नफरत नहीं करती लेकिन तुम बहुत मुश्किल रहे। बहुत सी चुनौतियां, बहुत सारे बदलाव और बहुत सारी सीख। तुमने मुझे दिखाया कि जीवन कैसे बदलता है। पलक झपकते ही जीवन में कितने बदलाव आ जाते हैं। मुझे लगता है मुझे खुद पर और भरोसा करना चाहिए। इस साल ने मुझे बताया कि मेरी मानसिक, शारीरिक और इमोशनल हेल्थ मेरे लिए कितनी जरूरी है।
पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, इस दौरान और भी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें मुझे समझना होगा लेकिन मुझे लगता है, समय के साथ चीजें और समझ में आने लगेंगी। चीजों के होने की कुछ न कुछ वजह होती है, मैं इस बात को पूरी तरह से मानती हूं।
बता दें कि मलाइका और अर्जुन कपूर ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन इतने लंबे समय तक डेटिंग के बाद मई में खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं, ब्रेकअप के दर्द के बीच एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने भी सुसाइड कर अपनी जान दे दी थी, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा था।