नुसरत फारिया को जेल के दूसरे दिन मिली बेल, हत्या के आरोपों ने पुलिस ने किया था अरेस्ट
Tuesday, May 20, 2025-03:12 PM (IST)

मुंबई. बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को रविवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर धर दबोचा था, जिसके बाद वह खूब चर्चा में आई थीं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि नुसरत फारिया को अरेस्ट के दूसरे दिन जमानत मिल गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका की एक अदालत ने मंगलवार यानी आज नुसरत फारिया को हत्या की कोशिश मामले में जमानत दे दी है।
नुसरत फारिया की गिरफ्तारी का कनेक्शन जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलनों से जुड़ा है। आंदोलन के दौरान कुछ हिंसक घटनाएं हुई थीं, जिसमें नुसरत समेत कई लोगों पर एक छात्र की हत्या की कोशिश का आरोप लगा था। फारिया समेत 17 अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
वकील ने पेश किए सबूत
नुसरत को जेल भेजे जाने के बाद उनके वकील ने बताया कि ढाका के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज ने मंगलवार सुबह ही एक्ट्रेस को बेल मिलने का आदेश सुनाया है। कोर्ट ने पहले नुसरत को जेल भेजने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस के वकील ने अदालत को बताया कि जिस घटना का आरोप उन पर लगा है, उस समय एक्ट्रेस देश में भी नहीं थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने कहा कि इसके डॉक्यूमेंट मौजूद हैं कि एक्ट्रेस पिछले साल 14 अगस्त को विदेश में अपना काम पूरा करके लौटी थीं। इसके बाद एक्ट्रेस के पासपोर्ट और वीजा डॉक्यूमेंट भी अदालत के सामने पेश किए गए। अब इसके बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को जमानत दे दी।