प्यारी सी बेटी की मां बनीं एक्ट्रेस मिशेल कीगन, दिखाई लाडली ''पाल्मा'' की पहली झलक

Thursday, Mar 13, 2025-03:37 PM (IST)

लंदन: एक्ट्रेस मिशेल कीगन मां बन गई हैं। मिशेल कीगन के घर प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी है। उन्होंने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने न्यूबाॅर्न बेबी की पहली झलक दिखाई और उसका अनोखा नाम भी बताया।

PunjabKesari

मिशेल ने पोस्ट को कैप्शन दिया:"हमारे पास अब एक नया प्यार बांटने के लिए है... हमारी छोटी बच्ची। पाल्मा एलिज़ाबेथ राइट 06.03.25" 

View this post on Instagram

A post shared by Michelle Keegan (@michkeegan)

इस खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में कपल अपनी नन्हीं परी पाल्मा का छोटा सा हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में नवजात शिशु को एक प्यारे क्रोशिया सेट में लिपटा हुआ देखा जा सकता है।

PunjabKesari

ऐसा माना जा रहा है कि मिशेल और उनके पार्टनर ने अपनी बेटी का नाम "पाल्मा" इसलिए चुना क्योंकि उनका मायोर्का से गहरा जुड़ाव है। मायोर्का न केवल उनकी पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन हैबल्कि वहीं पर उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी रिवील फोटोशूट भी किया था।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News