Bigg Boss 18 Elimination: मिड वीक में इस कंटेस्टेंट का कटेगा पत्ता! नाम सुन लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Wednesday, Jan 08, 2025-02:24 PM (IST)
मुंबई: बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है। शो के हर कंटेस्टेंट की बस अब एक ही चाहत है और वह है ट्रॉफी। अगले हफ्ते इस शो का ग्रैंड फिनाले है ऐसे में जीत के इतने पास आकर कोई भी कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं होना चाहता है। कशिश कपूर के एविक्शन के बाद फिलहाल शो में 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क हो चुके हैं। 9 में से जो तीन घरवाले इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उसमें चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है।
इस बार के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को टाइम काउंट का ध्यान रखना था हालांकि बिग बॉस ने पहले ही ये आगाह कर दिया था कि कोई भी उंगलियों पर नंबर की काउंटिंग नहीं करेगा लेकिन रजत, चाहत पांडे और श्रुतिका ने नियम का उल्लंघन किया जिसकी वजह से तीनों नॉमिनेट हो गए। अब इन तीनों में से एक कंटेस्टेंट की जर्नी इस मिड वीक में खत्म हो जाएगी।
बिग बॉस तक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हो सकता है। इस वीक में पहला एलिमिनेशन मिड वीक में होगा और दूसरा वीकेंड के वार में। दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) के बाद मिड वीक एविक्शन में जो कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो सकता है वह रजत दलाल हैं हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रजत दलाल का शुरुआती गेम भले ही लोगों को समझ नहीं आ रहा था, लेकिन अब उन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को भी पीछे छोड़ दिया है। फैंस उन्हें न सिर्फ बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट के रूप में देखते हैं बल्कि वह उन्हें इस सीजन का विनर बनने लायक भी मानते हैं।