Bigg Boss 18 Elimination: मिड वीक में इस कंटेस्टेंट का कटेगा पत्ता! नाम सुन लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Wednesday, Jan 08, 2025-02:24 PM (IST)

मुंबई: बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है। शो के हर कंटेस्टेंट की बस अब एक ही चाहत है और वह है ट्रॉफी। अगले हफ्ते इस शो का ग्रैंड फिनाले है ऐसे में जीत के इतने पास आकर कोई भी कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं होना चाहता है। कशिश कपूर के एविक्शन के बाद फिलहाल शो में 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं।  इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क हो चुके हैं। 9 में से जो तीन घरवाले इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उसमें चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है।

PunjabKesari

 

इस बार के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को टाइम काउंट का ध्यान रखना था हालांकि बिग बॉस ने पहले ही ये आगाह कर दिया था कि कोई भी उंगलियों पर नंबर की काउंटिंग नहीं करेगा लेकिन रजत, चाहत पांडे और  श्रुतिका ने नियम का उल्लंघन किया जिसकी वजह से तीनों नॉमिनेट हो गए। अब इन तीनों में से एक कंटेस्टेंट की जर्नी इस मिड वीक में खत्म हो जाएगी।

PunjabKesari

बिग बॉस तक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हो सकता है। इस वीक में पहला एलिमिनेशन मिड वीक में होगा और दूसरा वीकेंड के वार में। दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) के बाद मिड वीक एविक्शन में जो कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो सकता है वह रजत दलाल हैं हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari

रजत दलाल का शुरुआती गेम भले ही लोगों को समझ नहीं आ रहा था, लेकिन अब उन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को भी पीछे छोड़ दिया है। फैंस उन्हें न सिर्फ बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट के रूप में देखते हैं बल्कि वह उन्हें इस सीजन का विनर बनने लायक भी मानते हैं।


 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News