शादी के 9 साल पूरेः वेडिंग एनिवर्सरी पर शाहिद कपूर संग रोमांटिक हुईं पत्नी मीरा राजपूत, लिखा- तुम वही हो जो मैं
Sunday, Jul 07, 2024-08:00 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों हमेशा अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग से फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं। ऐसे ही कपल को प्यार से रहते और एक दूसरे की केयर करते 9 साल पूरे हो गए हैं। आज शाहिद-मीरा की वेडिंग एनिवर्सरी है और इस मौके पर दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। मीरा राजपूत ने अपने पति को विश करते हुए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति शाहिद कपूर संग कई रोमांटिक तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया। कई तस्वीरों में कपल के साथ उनके बच्चे जैन और मीशा भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर मीरा ने कैप्शन में लिखा- 'तुम वही हो जो मैं... हैप्पी 9, मेरे जीवन का प्यार शाहिद कपूर।'
फैंस मीरा राजपूत के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में उन्हें मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
बता दें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने आज ही के दिन साल 2015 में शादी रचाई थी। कपल की अरेंज मैरिज हुई थी। हालांकि, दोनों की बॉन्डिंग देखकर फैंस को कभी ऐसा नहीं लगा कि दोनों शादी से पहले एक दूसरे के लिए अनजान थे। एक बार एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने खुलासा किया था कि उन्हें यकीन नहीं था कि मीरा के साथ उनकी मुलाकात 15 मिनट तक भी चलेगी, लेकिन जब मिले तो वह 7 घंटे तक चली।