प्राइम वीडियो ने ''मॉडर्न लव हैदराबाद'' की पहली झलक की शेयर
Friday, Jun 24, 2022-04:45 PM (IST)
नई दिल्ली। प्राइम वीडियो का बहुप्रतीक्षित पहला तेलुगु अमेज़न ओरिजिनल - मॉडर्न लव हैदराबाद ने दर्शकों के बीच प्रत्याशा का एक अलग ही लेवल सेट कर दिया है। भारत के कुछ बेहतरीन कलाकारों द्वारा निर्मित और उनकी विशेषता वाले, अमेज़न ओरिजिनल में 6 दिल को छू लेने वाली कहानियां शामिल हैं, जो हैदराबाद- सिटि ऑफ पर्ल्स की आंखों के जरिए प्यार के विभिन्न रंगों और भावनाओं को दर्शाती हैं ।
एसआईसी प्रोडक्शंस, न्यू तेलुगु अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ का निर्माण जाने-माने निर्माता इलाहे हिप्तुला द्वारा किया गया है, जिसमें नागेश कुकुनूर शोरनर के रूप में हैं। मॉडर्न लव हैदराबाद, जॉन कार्नी के मॉडर्न लव द्वारा बनाई गई इंटरनेशनल ओरिजिनल एंथोलॉजी के तीन लोकलाइज्ड और काल्पनिक वर्जन्स का दूसरा एडिशन है। मॉडर्न लव हैदराबाद का वैश्विक स्तर पर प्रीमियर 8 जुलाई को प्राइम वीडियो पर 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा।