पहले हमला, फिर माफी और अब मुलाकात..गलती पर मोहन बाबू को हुआ पछतावा, घायल पत्रकार को मिलने पहुंचे एक्टर

Monday, Dec 16, 2024-05:02 PM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मांचू मोहन बाबू हाल ही में पत्रकार पर हमला करने को लेकर काफी विवादों में आए थे। दरअसल, एक्टर ने बाप-बेटे के बीच चल रहे विवाद पर सवाल पूछने पर एक पत्रकार पर हमला कर दिया था और उसे इतना मारा कि वो अस्पताल पहुंच गया। इस मामले में आलोचना के बाद मोहन ने पत्रकार और पूरे जर्नलिस्ट संगठन से मााफी मांगी थी। वहीं, अब माफी मांगने के कई दिनों बाद एक्टर हाल ही में पीड़ित पत्रकार से मिलने पहुंचे। 

घायल पत्रकार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मनोज बाबू ने उनसे माफी मांगने के बाद घर आने का भी वादा किया है। 10 दिसंबर को एक्टर ने अपने जलपल्ली स्थित आवास पर पत्रकार पर हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था। 


क्या है मामला
दरअसल, पत्रकार ने मोहन बाबू से उनके बेटे से विवाद को लेकर सवाल किया था, जिस पर वह बुरी तरह भड़क उठे और माइक छीनकर पत्रकार पर हमला कर दिया। इस घटना के वीडियो-फोटो सामने आने के बाद एक्टर की काफी आलोचना होने लगी और उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया छा। एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद मोहन बाबू ने X (पहले ट्विटर) पर एक माफीनामा जारी किया और पत्रकार और उसके परिवार से माफी मांगी। अब दिग्गज अभिनेता ने अस्पताल जाकर घायल पत्रकार से मुलाकात की और व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News