मोहिना कुमारी ने शेयर की बेटा-बेटी संग बिताए क्वालिटी टाइम की तस्वीरें, इमोजी लगाकर छिपाया 4 महीने की लाडो का चेहरा

Wednesday, Aug 07, 2024-04:11 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि 'कीर्ति गोयंका' उर्फ एक्ट्रेस मोहिना कुमारी इन दिनों पर्दे से दूर अपनी फैमिली और बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं। एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं। साल 2022 में बेटे रेयांस के बाद मोहिना ने 31 मार्च 2024 एक प्यारी सी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने गौरीता रखा है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों के साथ कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं।

PunjabKesari


मोहिना कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे रेयांस और बेटी गोरिता की तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में वह अपने बच्चों को पार्क में लिए बैठी नजर आ रही हैं तो कइयों में उनका बेटा बहन द्वारा हाथ में बांधी राखी को फ्लॉन्ट कर रहा है। इस दौरान उनका बेटा येलो कुर्ता और व्हाइट पैजामा में काफी क्यूट लग रहा है। वहीं, नन्ही गोरिता येलो अटायर में बेहद प्यारी लग रही हैं। हालांकि, मोहिना ने चेहरे पर इमोजी लगाकर अपनी बेटी का चेहरा छिपाया है। वहीं, एक्ट्रेस क्रीम कलर के आउटफिट के साथ रेड दुपट्टा लिए काफी खूबसूरत लग रही हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहिना ने फर्स्टक्राई का एड किया है और लिखा- यह अयांश का अपनी नवजात छोटी बहन गौरीता के साथ पहला रक्षाबंधन समारोह होगा। मुझे नहीं लगता कि वे अभी इस अवधारणा को समझते हैं। लेकिन किसी भी अन्य 'संस्कार' की तरह हम माता-पिता के रूप में उन्हें भाई-बहन के रूप में एक-दूसरे के लिए मौजूद रहने और हर अच्छे-बुरे समय में एक-दूसरे से प्यार करने के संस्कार देना चाहते हैं। अयांश, गौरीता और श्रीयांश ने अभी-अभी भाई-बहन होने का अपना सफ़र शुरू किया है और समय के साथ यह रिश्ता और भी मज़बूत और गहरा होता जाएगा। रक्षाबंधन इस अद्भुत बंधन का सम्मान करने का एक बेहतरीन अवसर है।

 

PunjabKesari


हर अवसर की तरह हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे सांस्कृतिक और पारंपरिक पोशाक पहनें। हमें अपनी विरासत पर गर्व है और हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे भी अपने अंदर उस गर्व को जगाएँ।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by YouTube India (@youtubeindia)

बता दें, मोहिना कुमारी ने अक्टूबर, 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी। मोहिना की शादी की तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News