मॉम-टू-बी सोनारिका भदौरिया ने बीच किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सीरियल ''देवों के देव..महादेव'' की एक्ट्रेस का फोटोशूट देख भड़के लोग
Sunday, Oct 26, 2025-01:34 PM (IST)
मुंबई. टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इसी बीच सोनारिका ने अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके इंटरनेट पर आते ही हंगामा मच गया है। जहां कई फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं की यूजर्स ऐसे फोटोशूट के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

टीवी की पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया ने यह तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक बिकिनी के ऊपर नेट टॉप और सीक्वेंस स्कर्ट में अपना खुलकर बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।

काला चश्मा, खुले बाल और न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और बीच किनारे बंप फ्लॉन्ट करते हुए वह एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज दे रही हैं।

जहां कई फैंस उनकी तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं, वहीं, कई यूजर्स उन्हें इस फोटोशूट के लिए ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने लिखा,' माते-माते किया हालत में हो आप माते, ये आपने कौनसा भेष धारण किया है माते'। दूसरे ने कहा-' बच्चा पूरा ठरकी ही पैदा होगा।'
बता दें कि सोनारिका भदौरिया ने नौ साल की रिलेशनशिप के बाद 18 फरवरी 2024 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी की थी और अब शादी के करीब दो साल बाद वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।

काम की बात करें तो एक्ट्रेस 'तुम देना साथ मेरा', 'देवों के देव...महादेव', 'पृथ्वी वल्लभ - इतिहास भी रहस्य भी', 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' और 'इश्क में मरजावां' जैसे शो में अपने रोल्स के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस कई साउथ और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
