बॉलीवुड दिवाज को मात देती है ''महाकुंभ'' की वायरल गर्ल'' की ब्यूटी, व्हाइट लहंगे में मोनालिसा ने दिखाया फैशन गेम
Wednesday, Sep 24, 2025-05:15 PM (IST)

मुंबई. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले की इंडस्ट्री में आने के बाद काया पलट हो गई है। इन दिनों वह अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच मोनालिसा ने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में मोनालिसा अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल चुरा रही है।
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि मोनालिसा किसी बड़े इवेंट में शामिल हुई हों। उन्हें वहां गुलदस्तों के साथ भव्य स्वागत किया गया और उनके स्टाइल, मेकअप और हेयरस्टाइल ने इवेंट की रौनक और भी बढ़ा दी। मोनालिसा ने अपनी कजरारी आंखों और प्यारी मुस्कान से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं।
ट्रेडिशनल लहंगा और स्टेटमेंट ज्वेलरी
मोनालिसा ने अपने व्हाइट लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी और स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनकर लुक को पूरा किया। स्मोकी आई मेकअप और कर्ली बालों से लुक में चार–चांद लगा दिए। उनकी प्यारी मुस्कान और ग्लैमरस स्टाइल ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया। फैंस इस लुक को देखकर मोनालिसा पर लट्टू हो गए और उनके स्टाइल की खूब तारीफ हो रही है।
बता दें, महाकुंभ के मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा जल्द ही पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में नजर आएंगी। इससे पहले उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था, जिस पर दर्शकों ने भर–भर के प्यार लुटाया था।