डांसिंग दिवा लॉरेन की ब्राइड्समेड बनने को लेकर उत्साहित हैं मौनी रॉय, कहा- ''अपनी गुड़िया को दुल्हन के रूप में देखने का हैं बेसब्री से इंतज़ार
Wednesday, Jul 17, 2024-09:46 AM (IST)
मुंबई. अभिनेत्री और डांसर लॉरेन गॉटलिब ने एबीसीडी : एनी बॉडी कैन डांस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । उन्हें झलक दिखला जा के पिछले सीजन में मलाइका के साथ जज के तौर पर भी डांस करते देखा गया । वह अब जल्द ही अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। और वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री मौनी रॉय उनके खास दिन पर उनकी ब्राइड्समेड बनने के लिए तैयार हो गई हैं। दोनों अपने करियर के शुरुआती दिनों से दोस्त हैं और इस खास मौके को साथ में मनाकर रोमांचित हैं।
तस्वीरों को सोशल मीडिया द्वारा शेयर करते डांसिंग दिवा लॉरेन ने लिखा , "मौनी डार्लिंग, जिस पल हम मिले थे, उसी पल से मुझे पता था कि हम दोस्त बनने के लिए किस्मत में थे! आप बहुत प्यार करते हैं और बहुत ज़ोर से बोलते हैं और आप बिल्कुल असली हैं, और मैं आपको यह प्यार भरा नोट छोड़ना चाहती हूँ क्योंकि मैंने इन सभी वर्षों में आपका समर्थन महसूस किया है। "इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि हम एक दूसरे से कितने दूर हैं, या फिर हमने कुछ समय से बात नहीं की है, जब हम एक दूसरे से मिलते हैं तो हम वहीं से बातचीत शुरू करते हैं जहाँ हमने छोड़ी थी। इसके लिए मुझे पता है कि हम हमेशा के लिए दोस्त बनने के लिए किस्मत में हैं। "मैं अपनी शादी के आगे के सफर में आपके मार्गदर्शन के लिए बहुत आभारी हूं, आप सबसे आश्चर्यजनक ब्राइड्समेड बनने जा रही हैं"।
बता दे, पिछले साल अगस्त में लॉरेन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स से सगाई की घोषणा की थी । उन्होंने एक लंबी पोस्ट में अपने रिश्ते के बारे में भी बताया था। अपने मंगेतर का परिचय देते हुए लॉरेन गॉटलिब ने अपने कैप्शन में लिखा, "एक लाख बार हाँ (अंगूठी इमोजी)। आधिकारिक तौर पर हमेशा के लिए (तीर के साथ दिल इमोजी)। टोबियास, तुम मेरे सपनों के आदमी हो! उन्होंने एक लंबी पोस्ट में अपने रिश्ते के बारे में भी बताया था। लॉरेन ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह अपने लम्बे समय के प्रेमी से कब शादी करेंगी। लेकिन अपनी करीबी दोस्त के साथ लंदन में वक़्त बिताते और तस्वीरों और अपने पोस्ट से अपनी ख़ुशी जाहिर की है ।