अपनी बैस्ट फ्रैंड रुबी को दुबई जेल में मिलने पहुंची ये एक्ट्रैस, नहीं रोक पाई अपने आंसू

Thursday, Sep 21, 2017-10:06 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्टर और सिंगर अमित टंडन की वाइफ रूबी टंडन पिछले तीन महीनों से दुबई की जेल में हैं। 

PunjabKesari

हाल ही में एक्ट्रैस मौनी रॉय रूबी को जेल में मिलने पहुंची। खबरों की मानें तो रूबी और मौनी की मुलाकात काफी इमोशनल थी, क्योंकि ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मौनी ने जैसे ही अपनी दोस्त को सलाखों के पीछे देखा तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाईं। मौनी के अलावा रूबी से मिलने कई टीवी और बॉलीवुड के स्टार्स यहां आ चुके हैं। इनमें संजीदा शेख, इकबाल खान, लक्की मोरानी, रोहित वर्मा, विक्रम भट्ट और प्रोड्यूसर सुहाना सिन्हा जैसे नाम शामिल हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि रूबी तकरीबन तीन महीनों से जेल में अपनी बेटी जियाना से दूर सजा काट रही हैं। इनके हसबैंड अमित ने इनकी बेल करवाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन इनकी बेल दो बार रिजेक्ट कर दी गई। गौरतलब है कि दुबई हेल्थ अथॉरिटी का कहना है कि रूबी ने सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी। इसी आरोप के चलते उन्हें दुबई की अल राफा जेल में बंद किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News