मृणाल ठाकुर ने कान्स से अपने पहले कैजुअल लुक में दिखाया आकर्षक ग्लैमर!

Thursday, May 18, 2023-02:25 PM (IST)

मुंबई। मृणाल ठाकुर ने आधिकारिक तौर पर कान पर कब्जा कर लिया है। अपने एक पोस्ट में लिखा “मैं इतनी दूर केवल इतनी दूर आने के लिए नहीं आई  हु”, मृणाल ने फ्रेंच रिवेरा से आज के पोशाक से अपने पहले लुक के साथ इंटरनेट पर जीत हासिल की है।

PunjabKesari

स्टूडियो वेरंदह के नेटेड स्विमसूट के ऊपर ध्रुव कपूर जैकेट में स्टाइल किए गए, इस चमकदार पोशाक को वैंडल्स वर्ल्ड इयररिंग्स और क्रिश्चियन लुबोटिन जूतों से सजाया गया है।

PunjabKesari

मृणाल ठाकुर हर तरह से तेजस्वी दिख रही हैं और कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने रेड कार्पेट डेब्यू से पहले अपने पहले पोशाक की झलकी दे रही हैं।


Custom

Auto Desk

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News