सालों पुराने सवाल को लेकर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर कसा तंज तो हाई हुआ एक्ट्रेस का पारा, बोलीं- ''अगर भगवान राम मंथरा और कैकेयी ..

Tuesday, Dec 17, 2024-11:21 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न देने के चलते कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। महाभारत फेम मुकेश खन्ना भी इस मामले में एक्ट्रेस पर निशाना साध चुके हैं। अब हाल ही में फिर जब एक्टर ने सोनाक्षी सिन्हा के रामायण ज्ञान पर तंज कसा और इसका जिम्मेदार उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को ठहराया तो एक्ट्रेस चुप नहीं रह पाईं। गुस्से में भड़की एक्ट्रेस ने मुकेश खन्ना को जवाब देते हुए खरी-खरी सुनाई।

 PunjabKesari
दरअसल, एक बार सोनाक्षी सिन्हा केबीसी 11 के मंच पर एक कंटेस्टेंट के साथ आई थीं, जहां अमिताभ बच्चन ने उनसे रामायण से जुड़ा सवाल पूछा था कि हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? इस आसान से सवाल का एक्ट्रेस जवाब नहीं दे पाई थीं। ऐसे में हाल ही में एक बार फिर मुकेश खन्ना ने इसी मुद्दे को उठाते हुए सोनाक्षी पर तंज कसा और कहा कि इसमें गलती उनके पिता की है जो एक्ट्रेस की बर्दाश्त से बाहर हो गया।

 

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को जवाब देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "प्रिय श्री मुकेश खन्ना जी मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दिया था। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने सिर्फ और सिर्फ मेरा नाम लेना जारी रखा, जिसके कारण काफी स्पष्ट हैं।"

PunjabKesari
 
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे लिखा, "हां, हो सकता है कि मैं उस दिन भूल गई होऊं। यह ह्यूमन नेचर है। मुझे याद नहीं था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन इतना साफ है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं, अगर वे महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप यकीनन इसकी तुलना में इतनी छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं।"

इतना ही नहीं, सोनाक्षी ने कहा- ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी की जरूरत है लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में न आएं। आखिरी बात, अगली बार अगर आप मेरे पिता द्वारा मुझमें डाले गए परवरिश के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें, कृपया याद रखें, यह उन परवरिश की वजह से है कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत सम्मानपूर्वक है, जबकि आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ अप्रिय बयान देने का फैसला किया। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं।"
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News