मेरे रेस्टोरेंट में 50 रुपए की कमाई,मेरा दुख भी समझो…’आपदा पीड़ितों का दुख सुनने की बयाए अपना रोना रोनी लगी BJP सांसद कंगना रनौत
Friday, Sep 19, 2025-10:48 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं।कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद हैं। ऐसे में वह बाढ़ से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आई भीषण तबाही से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी। कुल्लू में कंगना रनौत ने अपना ही दर्द सुना दिया. उन्होंने कहा कि उनका भी रेस्टोरेंट यहीं पर है कल 50 रुपए का बिजनेस हुआ है।
कंगना रनौत ने कहा- "आप हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसे काम करेंगे। शांत हो जाइए पहले तो ये जानिए कि मेरा भी घर यहां पर है मुझ पर क्या बीतती होगी। मेरा भी रेस्टोरेंट यहीं पर है जिसमें कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है। 15 लाख की सैलरी ही है...मेरा भी दर्द तो आप समझिए न मैं भी इंसान ही हूं। मैं भी अकेली लड़की हूं।"
मनाली मे बाढ़ पीड़ित महिला ने जब सांसद कंगना रनौत को अपना दुख बताया तो बीच मे बात काटते हुए कंगना रनौत अपना ही दुख बताने लग गयी ,
— Nargis Bano (@Nargis_Bano78) September 18, 2025
कंगना रनौत बोल रही है मेरे रेस्टोरेंट मे 50 रूपये की कमाई हुई है ,
बड़ी बेशर्मी की बात है , pic.twitter.com/zZ6JCv391L
कंगना ने आगे कहा- ‘मुझे आप ऐसे अटैक मत करिए कि कंगना कहीं की क्वीन ऑफ इंग्लैंड है और कुछ कर नहीं रही है। मैं अपना कमाने-खाने वाली खुद हूं। 10 हजार करोड़ से ज्यादा राशि केंद्र से हमें (हिमाचल) दे दी गई। आज हम यहां पर ये जानने के लिए हैं कि क्या काम हुआ है। राज्य सरकार ने कितना काम किया है ये जानने के लिए हम यहां हैं।' कंगना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।