नच बलिए 9 में एक्स बॉयफ्रेंड संग नज़र आएगी उर्वशी, 17 की उम्र में बनी थी दो जुड़वां बेटों की मां

Sunday, Jul 21, 2019-02:25 AM (IST)

मुंबईः टीवी की कोमौलिका यानी कि उर्वशी ढोलकिया इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें उर्वशी टीवी के पॉपुलर शो 'नच बलिए' में एंट्री कर चुकी हैं। वह इस शो पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव के साथ डांस करती नजर आएंगी। जानकारी के लिए बता दें अनुज सचदेव और उर्वशी ढोलकिया चार साल तक रिलेशनशिप में थे। पहले एपिसोड में उवर्शी ने बताया कि शो में हिस्सा लेने से पहले तीन शर्तें रखी थी। 
PunjabKesari
उर्वशी के मुताबिक पहली शर्त थी कि भले ही दोनों साथ परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों अभी भी रिलेशनशिप में हैं। दूसरी दोनों एक दूसरे की प्राइवेसी का सम्मान करेंगे। वह एक दूसरे की लाइफ में दखल नहीं देंगे। तीसरी शर्त ये है कि दोनों स्क्रीन पर वैसे ही रहेंगे जैसे वह रियल लाइफ में हैं। 
PunjabKesari
19 जुलाई के खास एपिसोड में शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने खुद सभी जोड़ियों को सबसे मिलवाया। इस दौरान जब उर्वशी स्टेज पर आईं तो एक अलग ही बात थी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह छोटे पर्दे की पुरानी खिलाड़ी हैं और काफी दिन बाद स्क्रीन पर दिखीं।
PunjabKesari
बता दें उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में वह दो जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर की मां बनीं। बेटे पैदा करने के बाद 18 साल की उम्र से वह अकेले उन्हें पाल रही हैं। उर्वशी के बेटे भी अपनी मां की तारीफ करते दिखे। उन्होंने कहा, 'मां दोबारा शादी कर सकती थीं, लेकिन उनके लिए परिवार सबसे पहले था। इसलिए उन्होंने कभी इस बारे में नहीं सोचा।'

 

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News