तकलीफदेह बीमारी से जूझने पर सलमान खान का छलका दर्द, कहा-''भगवान दुश्मन को भी ये न दे''

Friday, Sep 26, 2025-12:51 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी धांसू बॉडी और फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं, लेकिन एक्टर फिट दिखने के बावजूद भी एक तकलीफदेह बीमारी से जूझ रहे हैं। सलमान खान पिछले 7 साल से नर्व डिसोर्डर की समस्या झेल रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने इस प्रॉब्लम पर अपना दुख जाहिर किया है और कहा कि भगवान दुश्मन को भी ये तकलीफ न दे। 


दरअसल, सलमान खान अमेज़न प्राइम पर 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के प्रीमियर एपिसोड में नजर आए, जहां वे अपनी सेहत के बारे में बात करते दिखे।सलमान अपने पूर्व सह-कलाकार और करीबी दोस्त आमिर खान के साथ शो के एपिसोड में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' नामक एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कितना तेज दर्द होता था, जिससे उनकी रोजमर्रा की गतिविधियां लगभग असंभव हो जाती थीं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

सलमान ने बताया, 'आपको इसके साथ जीना पड़ता है। बहुत से लोग बाईपास सर्जरी, हृदय रोग और कई अन्य समस्याओं के साथ जिंदा हैं। जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया हुआ, तो वह दर्द ऐसा था, आप नहीं चाहेंगे कि आपके सबसे बड़े दुश्मन को भी यह हो। मैं साढ़े सात साल तक इससे जूझता रहा। हर 4-5 मिनट में दर्द होता था। यह अचानक होता था।' 


सलमान ने यह भी याद किया कि कैसे इस बीमारी के कारण उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी छोटी-मोटी चीजों से भी जूझना पड़ता था, क्योंकि उन्हें नाश्ता करने में डेढ़ घंटा लग जाता था। उन्होंने आगे कहा, 'एक ऑमलेट के लिए, मैं उसे चबा नहीं पाता था, इसलिए मुझे खुद को मजबूर करना पड़ता था, खुद को चोट पहुंचानी पड़ती थी और ज्यादा से ज्यादा दर्द सहना पड़ता था, ताकि मैं खाना छोड़ सकूं।' शो में सलमान खान ने यह भी बताया कि उन्होंने दर्द के लिए लगभग 750 मिलीग्राम दर्द निवारक दवाएं लीं, यह सोचकर कि यह दांतों की कोई समस्या है।

सलमान खान ने बताया कि 'मुझसे पूछा गया कि यह दर्द कब ठीक होगा, और मैंने कहा कि यह थोड़ा कम हो जाता है और एक-दो ड्रिंक लेने पर वापस आ जाता है। तभी उन्हें एहसास हुआ कि यह नसों से जुड़ी समस्या है।' 


एक्टर ने अपनी 2007 की फिल्म 'पार्टनर' के सेट की एक घटना को याद करते हुए बताया, 'लारा दत्ता वहां थीं। उन्होंने मेरे चेहरे से बाल का एक गुच्छा हटाया, और मुझे दर्द हुआ। मैं ऐसा था 'वाह लारा, तुम तो कमाल हो,' बस तभी यह शुरू हुआ।' 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News