मंदिर में जाने से पहले मांगा हिंदू होने का सबूत, फिर कोने में ले जाकर...एक्ट्रेस नमिता ने पुजारियों पर लगाए ऐसे आरोप

Tuesday, Aug 27, 2024-02:12 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. यूं तो मंदिरों में जाने के लिए किसी को उसका धर्म नहीं पूछा जाता, लेकिन हाल ही में एक एक्ट्रेस के साथ ऐसा किया गया। जी हां, ये हैरान करने वाला वाक्य एक्ट्रेस नमिता के साथ हुआ। सोमवार को नमिता ने शिकायत की कि प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान उनसे हिंदू होने का सबूत मांगा गया और मंदिर अधिकारियों के कथित अभद्र व्यवहार पर निराशा व्यक्त की। 

 

भाजपा की स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर और एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि मंदिर के एक अधिकारी ने उन्हें दर्शन करने से रोका और हिंदू होने का सबूत मांगा। उन्होंने यह साबित करने के लिए सर्टिफिकेट मांगा कि मैं हिंदू हूं और साथ ही मेरा जाति प्रमाण पत्र भी मांगा। देश में मैंने जिस भी मंदिर का दौरा किया, वहां मुझे ऐसी परेशानी का सामना कभी नहीं करना पड़ा।"

PunjabKesari

 

नमिता ने कहा कि यह सबको पता है कि वह हिंदू परिवार में जन्मी हैं और उनकी शादी तिरुपति में हुई थी और उनके बेटे का नाम भगवान कृष्ण के नाम पर रखा गया था। एक्ट्रेस ने कहा, "उन्होंने मुझसे अभद्रता और बदतमीजी से बात की और मेरी जाति और मेरे हिंदू होने को साबित करने के लिए सर्टिफिकेट की मांग की।"
वहीं, मंदिर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक्ट्रेस के इन आरोपों से इनकार  करते हुए कहा कि उन्होंने नमिता और उनके पति को रोका, जो मास्क पहने हुए थे और पूछा कि क्या वे हिंदू हैं और मंदिर में परंपरा के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "उनके स्पष्टीकरण के बाद, उनके माथे पर कुमकुम लगाया गया और उन्हें देवी मीनाक्षी के दर्शन के लिए मंदिर के अंदर ले जाया गया।"


इस बारे में जब नमिता से पूछा गया था उन्होंने कहा, "पूछने का एक तरीका होता है। मुझे एक कोने में 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। हमने रविवार को अपनी यात्रा के बारे में पुलिस को सूचित किया था।" एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने मास्क इसलिए पहना था क्योंकि वह उन भक्तों को परेशान नहीं करना चाहती थीं जो उन्हें पहचान सकते थे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News