''वह फिल्म का हिस्सा पर वो लड़का पता नहीं कहां से आया'' थप्पड़ कांड पर नाना पाटेकर ने दी सफाई,बोले-''जो हुआ गलती से हुआ, प्लीज माफ कर दें''
Thursday, Nov 16, 2023-11:07 AM (IST)
मुंबई: नाना पाटेकर इंटरटेमेंट इंडस्ट्री से सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाने के अलावा नाना पाटेकर ने पटकथा लेखन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपना कौशल दिखाया। दमदार रोल्स के लिए मशहूर नाना पाटेकर तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने सेल्फी लेने आए अपने एक फैंस को थप्पड़ जड़ दिया। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपनी इस हरकत के लिए वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। अब नाना पाटेकर ने इस पर अपनी सफाई दी है।
नाना पाटेकर की टीम की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं- 'एक वीडियो वायरल हो रही है जहां मैं एक लड़के को थप्पड़ मारता दिख रहा हूं। यह सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है हमने एक रिहर्सल की थी...हम दूसरी रिहर्सल करने वाले थे। निर्देशक ने मुझे यह शुरू करने के लिए कहा। हम शुरू करने वाले थे कि तब तक वीडियो में दिख रहा लड़का आ गया'।
उन्होंने आगे कहा-'मुझे नहीं पता था कि वह कौन था? मुझे लगा कि वह हमारे क्रू में से एक है, इसलिए मैंने सीन के मुताबिक उसे थप्पड़ मारा और उसे जाने के लिए कहा। बाद में मुझे पता चला कि वह क्रू का हिस्सा नहीं था इसलिए मैंने उसे वापस बुलाया, लेकिन वह भाग गया। हो सकता है कि उसके दोस्त ने वीडियो शूट किया हो।'
#WATCH | On a viral showing him slapping a boy for taking a selfie with him, actor Nana Patekar says, "A video is going viral where I have hit a boy. Though this sequence is a part of our film, we had one rehearsal...We were scheduled to have a second rehearsal. The director told… pic.twitter.com/CVgCainRg1
— ANI (@ANI) November 16, 2023
अपनी बात जारी रखते हुए नाना पाटेकर ने कहा-'मैंने कभी किसी से फोटो के लिए मना नहीं किया है। मैंने कभी ऐसा नहीं करता....यह जो कुछ भी हुआ वह गलती से हुआ है। कुछ गलतफहमियों के चलते हो गया। प्लीज मुझे माफ कर दें। मैं फिर कभी इस तरह से नहीं करूंगा।'
डायरेक्टर ने कही ये बात
वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस पूरे सीन को लेकर बात की है। उन्होंने बताया-'मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला मैंने बिल्कुल अभी वो वीडियो देखा है।मैं बता दूं कि नाना ने किसी को भी थप्पड़ नहीं मारा है वो बस फिल्म का एक शॉर्ट था। उस वक्त शूटिंग चल रही थी और नाना अपना एक्ट कर रहे थे। उस समय बहुत से लोग वहां खड़े थे जिन्होंने उस सीन को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। अब इस वीडियो के बाद नाना को हर तरफ से नेगेटिव कॉमेंट आ रहे हैं, जो कि बहुत ही गलत है।
Nana Patekar, during the shoot of a film in Varanasi, was caught on camera slapping a fan who attempted to take a selfie. The video went viral on social media, showing the actor gesturing the fan away after the incident. Patekar is currently filming for the movie "Journey." pic.twitter.com/dckJ01EHME
— Tauseef Sheikh (@tauseefjourno) November 15, 2023
क्या था वायरल वीडियो
सामने आए वीडियो में नाना पाटेकर वाराणसी की एक सड़क पर बहुत सारे लोगों के बीच खड़े नजर आ रहे थे। उनके साथ में एक बॉडीगार्ड भी खड़ा था। इस बीच एक फैन वहां आता है और नाना से सेल्फी के लिए कहता है कि लेकिन नाना उसे थप्पड़ मार कर भगा देते हैं। इसके साथ ही वहां खड़ा बॉडीगार्ड भी उसे धक्का दे देता है।