रजनीकांत की ''काला'' में विलेन का रोल करेंगे नाना पाटेकर
Saturday, Jun 10, 2017-08:09 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत की हाल ही में शुरू हुई बहुभाषी फिल्म 'काला' में उनके साथ पहली बार नाना पाटेकर काम कर रहे हैं और फिल्म में नाना पाटेकर के रोल को लेकर कुछ जानकारियां मिली हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म में रजनीकांत जहां तमिलनाडु से भागकर मुंबई आए एक बच्चे की कहानी के केंद्र में है, जो देखते ही देखते मुंबई के अंडरवर्ल्ड का बास बन जाता है।
नाना के रोल में पता चला है कि नाना महाराष्ट्र की एक राजनैतिक पार्टी के ऐसे नेता का रोल कर रहे हैं, जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मुंबई में रह रहे तमिलभाषियों के अधिकारों के रक्षा के मुद्दे पर रजनीकांत और नाना के किरदार आमने-सामने आ जाते हैं।
बता दें रजनीकांत इन दिनों मुंबई में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि नाना पाटेकर अगले शेड्यूल में हिस्सा लेंगे। एक और खबर के मुताबिक, इस फिल्म का निर्माण कर रहे रजनीकांत के दामाद धनुष खुद भी फिल्म में एक मेहमान रोल करने जा रहे हैं। रजनीकांत और नाना पाटेकर के साथ-साथ फिल्म में हुमा कुरैशी, ममूटी, पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल हैं। रजनीकांत के साथ 'कबाली' बनाने वाले पी रंजीत इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ बनाई जा रही है। गौरतलब है कि 'कबाली' के बाद पीए रंजीत और रजनीकांत की यह दूसरी फिल्म है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रजनीकांत की ये फिल्म बॉलीवुड में कितनी धूम मचाएगी।