''मैडम कुछ खाने को दे दो..भूखे बच्चों को नताशा स्टेनकोविक ने थमाई पानी की बोतल, वीडियो को लोगों ने बताया ''दिल तोड़ने वाला''

Friday, Sep 19, 2025-12:38 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) यूं तो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वो एक अलग वजह को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला खड़ा किया है। इस वीडियो में उनका व्यवहार देखकर कई लोग भड़क उठे हैं और उन पर सवाल उठाने लगे हैं।

PunjabKesari

वीडियो में क्या है?

वीडियो में नताशा अपनी कार की ओर बढ़ती हुई नजर आती हैं। तभी कुछ छोटे बच्चे, जो सड़क किनारे मौजूद थे, उनके पास जाकर खाने की गुहार लगाने लगते हैं। एक बच्ची बार-बार उनसे कहती है- “मैडम, कुछ खाने को दे दीजिए।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

नताशा उस समय बच्चों से कहती हैं कि, “रुको, मैं देती हूं।” इसके बाद वे अपनी कार में बैठती हैं और बच्चों को एक-एक पानी की बोतल पकड़ा देती हैं। बच्ची दोबारा खाने की मांग करती है, लेकिन नताशा बिना प्रतिक्रिया दिए कार का शीशा बंद कर वहां से चली जाती हैं।

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों ने नताशा के इस रवैये की जमकर आलोचना शुरू कर दी। कई लोगों को लगा कि जब बच्चे खाने के लिए कह रहे थे तो उन्हें सिर्फ पानी की बोतल थमाना बहुत गलत बात है।

 
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “खाना मांग रही है, और ये पानी दे रही हैं… दिल तोड़ने वाला है।” दूसरे ने लिखा, “अमीरों का दिल सबसे छोटा और गरीबों का सबसे बड़ा होता है।” किसी ने कहा, “गरीब और जरूरतमंद में फर्क समझिए।”

नताशा पर क्यों रहती है नजर?

नताशा स्तांकोविक बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अक्सर अपनी निजी जिंदगी और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलगाव के बाद भी वे लगातार खबरों में बनी रहती हैं। हालांकि इस बार उनका यह वीडियो लोगों की सहानुभूति बटोरने के बजाय आलोचना का कारण बन गया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News