जल्द मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ! अक्टूबर-नवंबर में घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी : रिपोर्ट

Monday, Sep 15, 2025-02:39 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर, 2021 में राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल की शादी को करीब चार साल हो गए हैं और कई बार इनके पेरेंट्स बनने की अफवाहें उड़ चुकी हैं। हालांकि, अब तक न तो विक्की और न ही कैटरीना ने प्रेग्नेंसी  की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की है। इसी बीच कपल के एक करीबी सूत्र ने कंफर्म किया कि कैटरीना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और बच्चा अक्टूबर-नवंबर में आ सकता है।

 

 

कैटरीना के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि वह एक एक्टिव मां बनना चाहती हैं। अक्टूबर-नवंबर में उनके घर बेबी आ सकता है। बच्चे के आने के बाद एक्ट्रेस लंबी मेटर्निटी लीव लेंगी। हालांकि, इन सब खबरों पर अभी तक विक्की-कैटरीना चुप्पी साधे हुए हैं।

 

प्रेग्नेंसी अफवाहों पर क्या बोले थे विक्की कौशल ?

इससे पहले एक्टर विक्की कौशल से बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान  उनकी पत्नी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की चर्चाओं के बारे में पूछा गया था तो इस पर उन्होंने कहा था, "जहां तक खुशखबरी (प्रेग्नेंसी) की बात है, हमें इसे आपके साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। अभी बस 'bad news' को एंजॉय कीजिए. जब अच्छी खबर आएगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।"


काम की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म 'छावा' में देखा गया था, जबकि कैटरीना कैफ विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News