Navratri Celebration: पिता की मौत के बाद पहली बार सजी-धजी नजर आईं मलाइका, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बला की खूबसूरत
Saturday, Oct 05, 2024-10:29 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पर पिछले महीने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उनके पिता अनिल मेहता का 11 सितंबर को निधन हो गया था, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं। हालांकि, अब धीरे-धीरे एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में वापिस लौट रही हैं। हाल ही में उन्हें केरला में आयोजित नवरात्रि सेलिब्रेशन में स्पॉट किया गया, जहां वो बेहद खूबसूरत लुक में पहुंची। नवरात्रि सेलिब्रेशन से एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मलाइका अरोड़ा आज सुबह केरला में आयोजित नवरात्रि सेलिब्रेशन में पहुंची, जहां उनका ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला।
व्हाइट लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत नेकलेस और कानों में इयररिंग्स पहनने। माथे पर बिंदी, न्यूड मेकअप और बालों का बन.. उनके लुक को चार-चांद लगाते दिखे।
ओवरऑल लुक में 50 की मलाइका बला की खूबसूरत दिखीं और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती दिखीं। फैंस को भी हसीना का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
बता दें, 11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से छलांग मारकर आत्महत्या कर ली थी और मौके पर उनकी मौत हो गई थी। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त मलाइका शहर से बाहर थी और तुरंत फ्लाइट लेकर रोते हुए घर पहुंच गई थी।