गुजरात के कच्छ में वेकेशन मना रही हैं बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां, जया बच्चन के लुक पर टिकी सबकी निगाह

Wednesday, Jan 15, 2025-05:08 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा इस समय गुजरात के कच्छ में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। इस वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। नव्या नानी जया बच्चन और मां के साथ वेकेशन मना रही हैं। हालांकि शेयर की तस्वीरों में वह अकेली नजर आ रही हैं।  

PunjabKesari

नव्या ने अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन के साथ भी फोटो शेयर की थी, लेकिन इन्हें बाद में डिलीट कर दिया।नव्या का सूरज की किरणों के बीत रेगिस्तान में खड़े होकर फोटो क्लिक कराने वाला अंदाज शानदार लगा। जहां व्हाइट और ब्लू कलर की प्रिंटेड आउटफिट में जया का स्टाइलिश लगीं। वहीं ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ जींस और स्पोर्ट शूज में श्वेता का भी कूल अंदाज देखने को मिला।

PunjabKesari

इस तस्वीर में शॉल को लपेटे हुए बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां हंसती- खिलखिलाती एक-दूसरे को गले लगाती दिखीं एक ओर सूरज तो दूसरी तरफ चांद की रोशनी के बीच तीनों नजर आईं  हालांकि, इन तस्वीरों को बाद में नव्या ने हटा दिया।

PunjabKesari
नव्या यहां वूलन बेज पिंक कलर के फुल स्लीव्स टॉप के साथ क्रीम ट्राउजर पहने दिखीं। जिसे पहन हसीना खुले बालों में सूरज को अपने हाथ में पकड़कर पोज देती दिखीं। शाम होते ही उन्होंने ब्लैक कलर का शॉल ओढ़ लिया जिस पर सफेद धागों से कढ़ाई करके मिरर वर्क किया है। वहीं ब्लैक शूज के साथ उन्होंने अपने इस सादे- सिंपल लुक को पूरा किया जिसमें उनका सादगी साफ झलकी।

PunjabKesari
अपने दूसरे लुक के लिए हसीना ब्लैक ब्यूटी बन गईं। उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट पहनी और ब्लैक जींस के साथ इसे पेयर किया। वहीं गले में शॉल ओढ़े हसीना को मां श्वेता भी ब्लैक लुक में ट्विनिंग कर गले लगाती नजर आईं।

PunjabKesari

हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान तो श्वेता के उनके इस पोस्ट कर किए कमेंट ने खींचा जब नव्या ने अपनी पोस्ट को दोबारा से अपलोड करके अपनी मां और नानी को ही गायब कर दिया। ऐसे में श्वेता हैरानी जता उनसे पूछती हैं कि क्या वह अकेले गई थीं तो नव्या अपनी हंसी नहीं रोक पातीं।

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News