उल्टे पैर, हरी शक्ल और अतरंगी अवतार...65 साल की नीना गुप्ता बनीं 'गंजी चुड़ैल'
Saturday, Nov 30, 2024-03:26 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड की दिग्गज और नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपनी किरदारों से लोगों को सरप्राइज कर देती हैं।
इस बार तो वह कुछ ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आई हैं कि फैंस लोगों को 440 वॉल्ट का झटका लगना तय है। हमेशा बोल्ड लुक्स से लोगों का ध्यान खींचने वाली नीना अब गंजी चुडै़ल बन गईं हैं। इस अंदाज को देखकर फैंस भी हक्का बक्का रह गए हैं तो चलिए एक्ट्रेस के लुक और इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं..
नीना गुप्ता का यूट्यूब इंडिया इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो सामने आया है। जहां 65 साल की एक्ट्रेस के साथ ब्यूटी और लाइफस्टाइल शिवशक्ति सचदेव, इशिता मंगल और शक्ति सिधवानी भी दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत होती है वॉइस ओवर के साथ- 'एक बार तीन यूट्यूबर्स किडनैप हो जाती है। गंजी चुड़े के हाथों।'
फिर नीना गुप्ता की एंट्री होती है। वह इस लुक में पहचान में ही नहीं आती हैं। वह कहती हैं- 'थक गई हूं मीम बनाके। अब तुम तीनों मुझे बेब बनाओगी।' इसके बाद तीनों नीना गुप्ता का मेकअप करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूब ने लिखा- 'भूत आइकॉनिक से यूथ आइकॉनिक तक। ये है Gen Z की चुड़ैल।' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं।