फिल्म 'गरम मसाला' की एक्ट्रैस ने अपनी हॉट अदाओं से पानी में लगाई आग
Tuesday, Nov 14, 2017-02:43 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गरम मसाला' में स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रैस नीतू चंद्रा इन दिनों लॉस एंजिलिस में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे ब्लैक बिकिनी में स्विमिंग पूल में रिलेक्स करती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'Had so much life n breath @dreamhotelsla #LosAngeles !! #banjarey everywhere. Next destination ?? #orangecounty.... #fitness n #curvaceous matter !! Assets of a woman, Proud to be one. 😙😙😙😙'।
नीतू चंद्रा पिछले 7 सालों से किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं हैं। वे आखिरी बार फिल्म 'सदियां' में दिखीं थीं। उन्होंने 2005 में आई फिल्म 'गरम मसाला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके अलावा उन्होंने 'ट्रैफिक सिग्नल', 'वन टू थ्री', 'समर 2007', 'मुंबई कटिंग', 'अपार्टमेंट', 'नो प्रॉब्लम' सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।