नेहा कक्कड़ संग हुए ब्रेकअप पर हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो आगे बढ़ गई और मैं अपने ख्वाबों की जिंदगी जी रहा

Friday, Apr 30, 2021-07:57 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह से शादी करने से पहले हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों का 2018 में ब्रेकअप हो गया था। नेहा ने रियलिटी शो में रोकर अपना दर्द बयान किया थी। हिमांश के साथ ब्रेकअप होने से नेहा बिल्कुल टूट गई थी। हिमांश ने नेहा के साथ ब्रेकअप को लेकर अब तक चुप्पी साधी हुई थी। हाल ही में हिमांश ने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की है।

PunjabKesari
हिमांश ने कहा- 'ये मेरा ब्रेकअप था। आखिर मैं दुनियाभर को क्यों बताता फिरूं कि मेरे घर में क्या हो रहा है। आखिर उससे किसी को क्या मतलब? किसी को क्यों इस मामले में दिलचस्पी है?'

PunjabKesari
हिमांश ने आगे कहा- 'ये साल 2018 से चला आ रहा है। अब तो मैं नेहा को भी दोष नहीं देता हूं। वो आगे बढ़ गई हैं, वो खुश हैं। मैं अपने ख्वाबों की जिंदगी जी रहा हूं। पैसे कमा रहा हूं और लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा हूं, लेकिन कुछ लोग हैं जो आज भी उसी चीज को लेकर अटके पड़े हैं, जबकि हम 2021 में जी रहे हैं। आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कुछ गलत किया होगा, लेकिन मैं गलत इंसान नहीं हूं।'

PunjabKesari
इसके अलावा हिमांश ने कहा- 'अगर मैं किसी के साथ कुछ गलत करता तो मुझे जिंदगी भर सुकून नहीं मिलता। मैं चैन की नींद नहीं सो रहा होता। मैं लोगों को ये समझाता रहूं कि क्या गलत है और क्या सही। उस समय नेहा को जो सही लगा उसने किया। वो गुस्से में थीं। उसने कुछ पोस्ट किया होगा। मैं गुस्से में था, लेकिन मैंने कुछ पोस्ट नहीं किया। अब कौन ज्यादा टॉक्सिक है? वे लोग टॉक्सिक हैं जो जबरदस्ती आपको पोक करते हैं, जिसकी जरूरत नहीं। मैं किसी से शिकायत नहीं कर रहा हूं। इसलिए मैंने कभी इसपर बात भी नहीं की। हम एक समान थे, प्यार नहीं था, नफरत भी नहीं थी। अगर हम यह मेनटेन कर सकते हैं तो अब लोग भी इसमें तसल्ली कर सकते हैं।'

PunjabKesari
बता दें नेहा ने 24 अक्तूबर 2020 को रोहनप्रीत से शादी कर ली। दोनों एक-साथ काफी खुश हैं। कपल एक-साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज शेयर करता ही है।


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News