शादी में अनबन की खबरों के बीच नेहा ने पति संग रोमाटिक तस्वीरें शेयर कर ट्रोलर्स के मुंह पर मारा तमाचा, Kiss करता दिखा कपल
Saturday, Jun 17, 2023-11:39 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से पति रोहनप्रीत संग अपने रिश्ते में अनबन की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई थी। कहा जा रहा था कि नेहा और रोहन के रिश्ते में दरार जा चुकी है। हालांकि, अब तक नेहु-प्रीत ने इन खबरों पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी थी, लेकिन अब सिंगर ने पति संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर ट्रोलर्स के मुंह पर तमाचा मारा है। रोहन संग लविंग केमिस्ट्री की तस्वीरें शेयर कर नेहा ने साबित कर दिया है कि दोनों एक साथ हैं, उनके बीच कुछ भी खटपट नहीं चल रही।
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति रोहनप्रीत के साथ चार तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों को एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में रोहन अपनी वाइफ के गाल पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं, नेहा भी अपने पति संग सिर जोड़ कर खूबसूरत पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- पति संग बेस्ट हॉलीडे बिताने के बाद टाउन में वापस। @rohanpreetsingh इन तस्वीरों को शेयर कर नेहा ने हार्ट इमोजी भी लगाई है।
इन तस्वीरों को शेयर कर नेहा ने बताया कि वह अपने पति संग हॉलीडे एंजॉय करने निकली थी और दोनों एक साथ हैं।
वहीं यूजर्स दोनों को एक साथ देख काफी खुश हो रहे हैं और कह रहे हैं कि अच्छा हुआ जो आपने तस्वीरें शेयर कर दी नहीं तो लोगों ने तुम्हारा तलाक करवा दिया था।
क्यों उड़ी नेहु-प्रीत के तलाक की खबरें
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद अपने दो बर्थडे पति रोहनप्रीत के साथ सेलिब्रेट किए थे और रोहन ने भी सिंगर के बर्थडे पर भर-भरकर प्यार लुटाया था। हालांकि, इस बार नेहा ने पति की गैर मौजूदगी में बर्थडे सेलिब्रेट किया। पार्टी में रोहन कहीं भी नजर नहीं आए और न ही उनका कोई बर्थडे विश पोस्ट सामने आया। ऐसे में लोगों का दिमाग चकरा गया और बातें बनने लगीं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। हालांकि, कपल के बीच ऐसा कुछ नही है, दोनों एक साथ हैं।