''देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए'' नेहा सिंह राठौड़ ने उठा ली बंदूक

Wednesday, May 14, 2025-12:41 PM (IST)

मुंबई: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ अक्सर सरकार के खिलाफ अपने तंजिया गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पहलगाम हमले और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पोस्ट करके भी खूब सुर्खियां बटोरीं।

 

अब नेहा सिंह राठौड़ ने एक पोस्ट किया है जिसमें वे बंदूक उठाए नजर आई हैं। शेयर की पोस्ट में वह व्हाइट कलर की शर्ट पहने, हाथों में बंदूक लेकर निशाना लगाती दिख रही हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'सवाल पूछने वाली लड़की किसी से बर्दाश्त नहीं होती, चाहे वो समाज हो या सरकार।' 

 

 

नेहा सिंह राठौड़ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया।उन्होंने लिखा- 'मेरा स्टैंड Say No To War का है और देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए और सच ये है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है। ध्यान से समझिए।' आखिर में नेहा ने लिखा- 'मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है, आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए।'

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 'ऑपरेशन सिंदूर' पर इस तरह का पोस्ट देखकर सोशल मीडिया पर लोग नेहा सिंह राठौड़ पर भड़क गए हैं। यूजर ने लिखा- 'लोकगणिका जिसे खुद ना पता हो कि युद्ध काल में सेनापति का मनोबल बढ़ाया जाता है वो ज्ञान दे तो लगता है लोकगणिका किसी साध्वी को ब्रह्मचर्य का महत्व समझा रही है।'



 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News