लाल साड़ी में दुल्हन बनीं टीवी की ये 'रोबट बच्ची',28 की उम्र में प्रिया शुक्ला की लाडो ने बॉयफ्रेंड संग लिए फेरे

Friday, Dec 13, 2024-12:32 PM (IST)

मुंबई: टीवी की राॅबट बच्ची करिश्मा जिसने 90 के दशक के बच्चों का खूब मनोरंजन किया था आप सबको याद ही होगी। वही राॅबेट बच्ची जो पलों में काम करती देती थी। हम बात करें शो  'करिश्मा का करिश्मा' की जिसमें झनक शुक्ला ने एक राॅबेट बच्ची का किरदार निभाया था।

PunjabKesari

 

अब झनक शुक्ला बड़ी हो गईं हैं और अपने सपनों के राजकुमार संग शादी भी रचा ली है। जी हां,झनक शुक्ला ने 12 दिसंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी  संग सात फेरे लिए। झनक शुक्ला की शादी में उनकी मम्मी और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने भी रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी शादी से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

अपनी शादी के खास मौके पर रेड साड़ी पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। वहीं उनके दूल्हे राजा स्वप्निल सूर्यवंशी ने व्हाइट शेरवानी और रेड पगड़ी पहनी थी, जिसमें वह काफी डैशिंग लगे।

PunjabKesari

 

झनक शुक्ला की शादी पहाड़ी रीति-रिवाजों से हुई। फेरों से लेकर रात के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला अपने दामाद का स्वागत करती नजर आईं।

View this post on Instagram

A post shared by Kamlesh Pithava (@bhagvati_photostudio)

 

'कल हो ना हो' एक्ट्रेस झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) और स्वप्निल सूर्यवंशी की हल्दी सेरेमनी के वीडियोज भी सामने आए हैं, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Supriya Raina Shukla (@supriyarshukla)


बता दें कि झनक शुक्ला ने  'कल हो ना हो' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसी हिट मूवीज और टीवी शो से अपनी पहचान बनाने वाली झनक शुक्ला शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। झनक शुक्ला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से लोगों का खूब दिल जीता था। अब झनक ने एक्टिंग को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। पुरातत्व में उनकी रुचि काफी ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर उनके पति स्वप्निल सूर्यवंशी मैकेनिकल इंजीनियर हैं।

झनक शुक्ला और स्वप्निल सूर्यवंशी का रोका जनवरी, 2023 में ही हो गया था। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News