The Ba***ds of Bollywood: रणबीर कपूर के गले पड़ी मुसीबत, ई-सिगरेट पीने पर NHRC ने जारी किया नोटिस
Tuesday, Sep 23, 2025-09:58 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए डेब्यू किया। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में स्टार्स की फौज देखने को मिली है. सलमान खान, करण जौहर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर से लेकर इमरान हाशमी समेत कई स्टार्स ने कैमियो किया। अब इस सीरीज के चलते रणबीर कपूर की आफत बढ़ सकती है।
आखिर क्यों हुआ आर्यन की सीरीज पर बवाल
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक सीन में रणबीर कपूर, करण जौहर और एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं। जहां वह ई-सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं मगर इस सीन में मेकर्स ने किसी भी तरह का डिसक्लेमर मतलब चेतावनी नहीं लगाया हुआ था।
इसी मामले को लेकर एक शिकायतकर्ता ने एनएचआरसी को शिकायत की और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी कार्रवाई की मांग की है।शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह के सीन्स से युवाओं पर गलत असर पड़ेगा. साथ ही नियमों का उल्लंघन भी हुआ है। इस मामले में एनएचआरसी ने ऐसे कंटेंट पर रोक लगाने के लिए नोटिस भी जारी किया।
x
बता दें भारत में ई-सिगरेट बनाना, लाना-ले जाना, जमा करना और बेचना सब बैन है। दुनिया के कुछ ही देशों में ई-सिगरेट की बिक्री पर पूरी तरह रोक है और भारत उन्हीं में से एक है।
RANBIR KAPOOR DIRECTED BY ARYAN KHAN 😭🔥
— sanil (@ohbaazigar) September 18, 2025
pic.twitter.com/mykXxiD36z