बप्पा का जयकारा ना लगाने पर ट्रोल हुए अली गोनी तो निया शर्मा का फूटा गुस्सा, बोलीं-किसी के त्योहार का हिस्सा बनना बड़ा सम्मान...
Thursday, Sep 04, 2025-10:35 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्टर अली गोनी इस समय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। अली गोनीअपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन और निया शर्मा के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते नजर आए थे। इसी दौरान उनकी एक हरकत से फैंस खफा हो गए।
दरअसल, गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैस्मिन भसीन, अली गोनी और निया शर्मा को ढोल पर नाचते देखा जा सकता है। दोनों एक्ट्रेस ने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे भी लगाए। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब जैस्मिन भसीन ने अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी से भी नारे लगाने को कहा तो उन्होंने मुंह फेर लिया लेकिन ‘गणपति बप्पा मोरया’ नहीं कहा। इसी बात को लेकर अली को ट्रोल किया जा रहा है।
ट्रोलिंग पर अब निया शर्मा का कड़ा रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने समारोह से अपनी, अली और जैस्मिन की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अली का खुलकर समर्थन किया है। निया ने लिखा-'किसी के त्योहार का हिस्सा बनना अपने आप में सबसे बड़ा सम्मान है। और हम भारत में गणपति, ईद और हर त्योहार को एक जैसे उत्साह के साथ ही मनाते हैं।'
बता दें कि अली गोनी को लेकर सोशल मीडिया बंट गया है। जहां बहुत से लोगों ने उनकी आलोचना की तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके समर्थन में आए।