बाॅयफ्रेंड संग सिंगर निकोल ने सेलिब्रेट की फर्स्ट एनिवर्सरी, स्लिक गाउन में स्टाइलिश दिखी 42 की हसीना
Monday, Nov 09, 2020-03:26 PM (IST)
लंदन: अमेरिकन सिंगर निकोल शेर्जिंगर को अक्सर बाॅयफ्रेंड थॉम इवांस के साथ स्पाॅट किया जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सिंगर ने बाॅयफ्रेंड संग अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।
इस दौरान 42 की हसीना सिल्क गाउन में स्टाइलिश दिखीं। इसके साथ मिनिमल मेअअप,ओपन हेयर्स सिंगर के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं उनके बाॅयफ्रेंड की बात करें तो वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।
इस दौरान दोनों ने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए चेहरे पर मास्क लगा रखा था। तस्वीरों में कपल हाथों में हाथ थामें दिख रहे हैं।
इस दौरान उनकी जबरदस्त बाॅन्डिग देखने को मिल रही हैं। निकोल की बाॅयफ्रेंड संग ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि निकोल सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस को साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।