निधि कुमार ने सात जन्मों के लिए थामा मोहक मल्होत्रा का हाथ, शादी के लिबास में एक दूजे के इश्क में डूबा दिखा कपल

Tuesday, Nov 04, 2025-12:09 PM (IST)

मुंबई. फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निधि कुमार अब सिंगल से मिंगल हो गई हैं।  उन्होंने मंगेतर मोहक मल्होत्रा के साथ दिल्ली में सात फेरे ले लिए हैं और अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है। निधि की वेडिंग फोटोज देख उनके फैंस खुश हो गए और कपल को नई शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं।

SaveClip

 

 

निधि कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "दो आत्माएं, एक सफर... फॉरएवर की शुरूआत" इस प्यारे कैप्शन के साथ उन्होंने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे नज़र आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nidhi Kumar Malhotra (@nidhikumardance)

 
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि निधि ने अपनी शादी में रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसे उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया गया है। लाल जोड़े में दुल्हन बनीं निधि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनके पति मोहक ऑफ-व्हाइट शेरवानी में रॉयल लग रहे हैं।  
 
कौन हैं निधि कुमार?
बता दें, निधि कुमार अपने फैशन, लाइफस्टाइल और ट्रैवल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और यूजर्स उन पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए